हिमाचल के मास्टर्स कप में मध्य प्रदेश ने तेलंगाना को 9/0 से हराया। फरहान अंसारी की हैट्रिक समेत 5 गोल।
- Bureau ApnaSamachar
- Apr 24
- 1 min read

धर्मशाला :यहां आयोजित मास्टर्स कप हाकी टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश ने आज अपने पहले मैच में तेलंगाना को 9 /0 से हराया ।
आज के इस मैच में सेंटरफारवरड फरहान अंसारी ने बहुत ही खूबसूरत 5 गोल मारे। बाकी 2,2 गोल आरिफ बेग और माजिद कुरेशी ने किये।
फरहान अंसारी को इस मैच के लिए प्लेयर आफ दी मैच चुना गया।

मध्य प्रदेश का अगला आज पंजाब से और तीसरा लीग मैच हिमाचल से होगा।
आज के मैच की खास बात यह रही कि पुरी टीम ने बहुत ही बढ़िया अंदाज में पुरानी कलात्मक हाकी का प्रदर्शन किया।
टीम के कप्तान जफर हसन, सेन्टर हाफ कलीम, फुल बैक कीरो और जफर, फिरोज अली ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।

Comments