top of page
Search

हिमाचल के मास्टर्स कप में मध्य प्रदेश ने तेलंगाना को 9/0 से हराया। फरहान अंसारी की हैट्रिक समेत 5 गोल।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Apr 24
  • 1 min read

ree

धर्मशाला :यहां आयोजित मास्टर्स कप हाकी टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश ने आज अपने पहले मैच में तेलंगाना को 9 /0 से हराया ।

आज के इस मैच में सेंटरफारवरड फरहान अंसारी ने बहुत ही खूबसूरत 5 गोल मारे। बाकी 2,2 गोल आरिफ बेग और माजिद कुरेशी ने किये।

फरहान अंसारी को इस मैच के लिए प्लेयर आफ दी मैच चुना गया।

ree

मध्य प्रदेश का अगला आज पंजाब से और तीसरा लीग मैच हिमाचल से होगा।

आज के मैच की खास बात यह रही कि पुरी टीम ने बहुत ही बढ़िया अंदाज में पुरानी कलात्मक हाकी का प्रदर्शन किया।

टीम के कप्तान जफर हसन, सेन्टर हाफ कलीम, फुल बैक कीरो और जफर, फिरोज अली ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।

ree

 
 
 

Comments


bottom of page