top of page
Search

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ने कहा कि अगर किसी ने उन पर उंगली उठाई तो वह उसकी दोनो आंखो में उंगली घुसेड़ देंगे।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Nov 21
  • 2 min read

ree

अपनी बेबाकी के लिए मशहूर रहे पूर्व आईएएस अधिकारी आर के सिंह जो कि 2024 का आरा से इलेक्शन हार गए थे। उन्होंने इस बार मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं।उन्होंने अपने विरोधियों को खुलेआम गाली देते हुए धमकी दी है कि अगर किसी ने उन पर उंगली उठाई, तो वो उसकी दोनों आंख में उंगली घुसेड़ देंगे। बीजेपी से छह साल के लिए निलंबित होने के बाद उनका यह खोफनाक रूप हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। आरके सिंह मोदी सरकार में ऊर्जा मंत्री जैसे अहम पद संभाल चुके हैं और 2014 से 4 जून 2024 तक संसद में आरा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जिसकी एक बड़ी वजह पवन सिंह को माना गया। हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने खुद ही पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। अब उनका यह वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कह रहे हैं कि वे शुरू से ही अलग किस्म के आदमी हैं और किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। वायरल वीडियो में आरके सिंह का अंदाज बेहद तल्ख और आक्रामक नजर आ रहा है। वे चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि अगर हम शांत हैं। तो हमें शांत ही रहने दिया जाए। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि अगर किसी ने थोड़ी सी भी इधर-उधर की, तो वे उसे नंगा करके रख देंगे। उनका कहना है कि वो ऐसा हाल करेंगे कि सामने वाले को मुंह छिपाने के लायक भी नहीं रहेगा । आरके सिंह ने यह भी चुनौती दी कि कोई उन पर कार्रवाई करके दिखाए, वे किसी के डराने से डरने वाले नहीं हैं। उनका यह रूप देखकर हर कोई हैरान है।1975 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रहे आरके सिंह अपने कड़े फैसलों के लिए पुराने समय से जाने जाते रहे हैं। जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे, तब आरके सिंह ने ही समस्तीपुर में लाल कृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को रोका था और उन्हें गिरफ्तार कर मसानजोड़ डैम के गेस्टहाउस में कैद किया था। 2024 चुनाव में मिली हार के लिए उन्होंने अपनी ही पार्टी और एनडीए के सहयोगियों पर भीतरघात का आरोप लगाया था। उन्होंने सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं पर तीखी टिप्पणी की थी। जिसके बाद अब यह नया और तीखा विवाद सामने आया है।

 
 
 

Comments


bottom of page