top of page
Search

भोपाल के अंकित साहु की थाईलैंड के समुद्र में डूबने से मोत, मुख्यमंत्री से की जांच की मांग

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Nov 1
  • 1 min read

ree

भोपाल :-मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के कर्मचारियों का ग्रुप थाईलैंड गया था। उसमे नोकरी करने वाले 5,6 युवक शामिल थे। अंकित साहु भी इसी टूर पर गये थे।

जहां वोह लोग समुद्र की सैर करने के लिए गये थे। इसी में दो युवक समुद्र में डूब गये थे। रेस्क्यू करके एक युवक को बचा लिया गया। मृतक अंकित साहु गढाकोटा का रहने वाला था। उसका शव आज आ जायेगा।

सीएम कार्यालय ने शव लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसीएस नीरज मंडलोई ने थाईलैंड और भारतीय दूतावास के साथ समन्वय किया है।

इसकी जानकारी पूर्व मंत्री और रहली विधायक गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर शेयर की है।

भार्गव ने फेसबुक पर लिखा- गढ़ाकोटा निवासी चंद्रकांत साहू के रिश्तेदार, भोपाल में निवासरत एवं बीएल लाइफ साइंस कंपनी में कार्यरत अंकित साहू का हाल ही में थाईलैंड के फुकेट में समुद्र की तेज लहरों में डूबने से असामयिक निधन हो गया। रेस्क्यू टीम द्वारा उनके मित्र निकेश को सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन, दुर्भाग्यवश अंकित को नहीं बचाया जा सका।



 
 
 

Comments


bottom of page