top of page
Search

हार के डर से बेईमानी पर उतरी पंजाब (ऐ) टेक्निकल कमेटी के तीन लोग खेल रहे थे पंजाब से।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Apr 26
  • 1 min read

धर्मशाला :यहां खेले जा रहे मास्टर्स कप हाकी के सफल आयोजन को खराब कर दिया गया।

कल जिस तरह का प्रदर्शन मध्य प्रदेश की टीम किया उसको देखते हुए उनके प्लान पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा था। आज सुबह 7 बजे शुरू होने वाला मैच 7:30 बजे तक शुरू नहीं हुआ। चुंकि अम्पायर आये नहीं थे।

इसकी एक बड़ी वजह यह थी कि आयोजन समिति पंजाब की दोनों टीमों को फायनल में खिलाना चाहती थी।

हिमाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ी जोकि टेक्नीकल कमेटी में हैं। वोह पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं।

चमन लाल बंसल

नईम शेख

सुखविंदर राणा

लेकिन आज के इस सेमीफाइनल के घटनाक्रम ने आयोजन समिति टेक्निकल कमेटी पर हावी हो गई। सब कुछ ठीक चलने वाले आयोजन को इन खुदगरज लोगों ने ग्रहण लगा दिया।

मेरा आयोजन समिति से अनुरोध है कि आप दूसरे प्रदेश की टीमों को क्यों बुलाते हैं।

जिन टीमों को आपने जितना उन्हीं को बुलाया करें। पिछले साल गोवा में भी आयोजन समिति ने इसी तरह का फेवर हरियाणा के लिए किया था।

यह हाकी इंडिया के नियम के विरूद्ध भी है कि आयोजन समिति और टेक्नीकल समीती के लोग खेल नहीं सकते।


 
 
 

Comments


bottom of page