top of page
Search

सड़क हादसे में 18 कावडियो की मोत।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Jul 29
  • 1 min read

ree

झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुई। जब कांवड़ियों से भरी एक 32-सीटर बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।

इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मृतकों की संख्या कम से कम नौ हो सकती है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कई घायलों की हालत नाजुक है। जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया जा रहा है।

अब भाजपा नेता और क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने पुष्टि की है कि इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा- "मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।"


 
 
 

Comments


bottom of page