संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस्राइल के खिलाफ वोटिंग करने से दूर रहा भारत।
- Bureau ApnaSamachar
- Sep 19, 2024
- 1 min read

एक साल के अंदर ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में इसराइली कब्ज़े को ख़त्म करने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया। ये प्रस्ताव इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस यानी आईसीजे की एडवाइज़री के बाद लाया गया था। 193 सदस्यों की संयुक्त राष्ट्र महासभा में 124 सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया।
14 देशों ने इस प्रस्ताव के ख़िलाफ़ वोटिंग की और भारत समेत 43 देश इस वोटिंग से बाहर रहे।
सात अक्तूबर 2023 को हमास ने इसराइल पर बड़े पैमाने पर एक सुनियोजित हमला किया था। हमले में क़रीब 1200 लोग मारे गए थे। इसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। इसराइली कार्रवाई में अब तक ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में 40 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
ब्रिक्स गुट में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ़्रीका शामिल हैं। ब्रिक्स गुट में भारत एकमात्र देश है। जो वोटिंग से बाहर रहा।




Comments