शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास खाली करने की तैयारी शुरू की।
- Bureau ApnaSamachar
- Dec 12, 2023
- 1 min read

मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास खाली करने और शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है। शिमला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कीमती पेंटिंग्स, मोमेंटो और समान की शिफ्टिंग हुई शुरू।
2018 की हार के बाद भी इसी बंगले में रहे थे शिवराज
2005 में सांसद रहते 74 बंगले में यह घर हुआ था अलॉट
अगले तीन दिन में खाली कर सकते हैं मुख्यमंत्री निवास
B-8 से साथ B-7 को मिलाकर तैयार किया गया है आलिशान बंगला
पिछले डेढ़ साल से चल रहा था निर्माण, और इंटिरियर का काम।





Comments