top of page
Search

शासकीय यूनानी महाविद्यालय भोपाल में आयोजित की गयी एथिकल कमेटी की बैठक।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Apr 27, 2024
  • 1 min read

प्रदेश के एकमात्र शासकीय यूनानी महाविद्यालय (हकीम सैयद जियाउल हसन) भोपाल में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शोधकार्यों को स्वीकृति प्रदान करने के उद्देश्य से एथिकल कमेटी की बैठक आज दिनांक 27.04.2024 को महाविद्यालय के कांप्रेस हाॅल में आयोजित की गई। कमेटी में महाविद्यालय के प्राचार्य, तकनीकी विशेषज्ञ, समाजिक कार्यकर्ता, म.प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के प्रतिनिधि, मेडिसिन विशेषज्ञ, फार्माकोलाॅजी विशेषज्ञ एवं धार्मिक सदस्य आदि शामिल हैं। महाविद्यालय के पी.जी. स्काॅलर्स द्वारा समिति के समक्ष जिन विषयों पर शोधकार्य किया जाना है उनका प्रेजेन्टेशन दिया गया। समिति द्वारा प्रस्तावित शोधकार्यों की बहुआयमी समीक्षा की गई।

ree

समिति द्वारा शोधकार्यों के टाईटल, विधि, सेम्पल साईज, रोगी सुरक्षा, निजिता एवं नैतिक पहलुओं सहित कई बिन्दुओं का गहन अवलोकन एवं परीक्षण करने उपरांत शोध कार्य प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं सचिव एथिकल कमेटी डाॅ. मेहमूदा बेगम द्वारा बताया गया कि प्रदेश में केवल स्थानीय महाविद्यालय में ही यूनानी चिकित्सा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित है स्नातकोत्तर के द्वितीय बैच जिसमें 22

ree

पी.जी. स्काॅलर्स अध्ययनरत है के शोधकार्य प्रारंभ किए जाने से पूर्व एथिकल कमेटी की स्वीकृति आवश्यक है, इसके पूर्व के प्रथम बैच के 22 पी.जी. स्काॅलर्स यूनानी चिकित्सा के विभिन्न टाॅपिक्स पर शोध कार्य कर रहें है। शोध किए जाने से यूनानी चिकित्सा पद्धिति की प्रमाणिकता, डाटा एकत्रण एवं सुरक्षित गुणवत्ता युक्त स्वास्थय सेवाएँ प्रदेश की जनता को प्रदान की जा सकेंगी एवं प्रदेश को भी और अधिक यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ प्राप्त हो सकेंगे साथ ही महाविद्यालय द्वारा रिसर्च से संबंधित पुस्तकें, पत्रिकाएँ, डिजिटल क्लासरूम, लैब एवं अन्य आवश्यक सामग्री की सुविधाएँ पी.जी. स्काॅलर्स को प्रदान की जा रही हैं जिससे की वह सफलतापूर्वक अपना शोधकार्य पूर्ण कर सकें।


 
 
 

Comments


bottom of page