top of page
Search

शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय में महिला छात्रवास का हुआ लोकार्पण।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Feb 26, 2024
  • 1 min read
ree

प्रदेश के एक मात्र हकीम सैयद जिआ उल हसन शासकीय स्वशासी यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल मे महिला छात्रावास का लोकार्पण श्री इन्दर सिंह परमार माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा मध्यप्रदेश के कर कमलो द्वारा आज दिनांक 26/02/2024 को किया गया। माननीय मंत्री महोदय का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मेहमूदा बेगम ने किया अपने संबोधन मे माननीय मंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि महाविद्यालय की छात्राओं को छात्रावास से सुविधा होगी।

ree

यूनानी चिकित्सा पद्धति भारतीय चिकित्सा पद्धति का महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग है। यूनानी चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय बनाने हेतु इस क्षेत्र मे किये जाने वाले शोधकार्यो को और बढ़ावा दिया जाने एवं प्रमाणिक डाटा एकत्रण पर बल देना होगा। जिससे इसकी प्रमाणिकता सिद्ध की जा सके। कोरोना के कठिन समय मे यूनानी चिकित्सा से जन मानस को उल्लेखनीय स्वास्थय लाभ प्राप्त हुआ।

ree

लोकार्पण समारोह श्री पवन कुमार शर्मा, आयुक्त भोपाल संभाग भोपाल एवं श्रीमति सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, वि.क.अ. सह-आयुक्त संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ। ध्यातव्य है कि छात्रावास के लोकार्पण से 180 छात्राओं को महाविद्यालय परिसर मे ही सुरक्षित आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। छात्रावास की लागत 5.40 करोड़ है।

 
 
 

Comments


bottom of page