top of page
Search

शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में मनाया गया यूनानी दिवस एवं वार्षिकोत्सव।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Feb 11
  • 1 min read
ree

भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 11 फरवरी 2025 को यूनानी दिवस एवं वार्षिकोत्सव कायक्रम का आयोजन शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मेहमूदा बेगम द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक माननीय श्री भगवानदास सबनानी का स्वागत किया, श्री सबनानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यूनानी दिवस कि शुभकामना दी एवं विभिन्न रोगों के स्थायी उपचार में यूनानी एवं आयुष चिकित्सा पद्धिति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल में यूनानी एवं आयुष चिकित्सा पद्धिति ने अपनी उपयोगिता को सिद्ध किया है

ree

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मेहमूदा बेगम द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य हकीम अजमल खॉ के यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार में उनके अनुकरणीय योगदान को मान्यता देना है, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ

नुसरत मेहंदी द्वारा आश्वासन दिया गया कि महाविद्यालय में होने वाले अनुवाद कार्य में मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी । कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष डॉ खुर्शीद आलम द्वारा अपने सम्बोधन में हाकिम अजमल खान के द्वारा भारतीय चिकित्सा पद्धितियों के संस्थागत विकास करते हुए उनके स्वतंत्र संग्राम सेनानी के रूप में प्रदान कि गयी सेवाओं पर प्रकाश डाला । मंचासीन अतिथिगणों द्वारा महाविद्यालय कि प्रथम वार्षिक पत्रिका "अक्स ए जिया " का अनावरण किया , विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया ।


 
 
 

Comments


bottom of page