top of page
Search

लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे उम्मीदवार अनवर जिलानी का पर्चा रद्द, जायेंगे सुप्रीम कोर्ट।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Apr 20, 2024
  • 2 min read

ree

भोपाल :लोकसभा चुनाव 2024 संसदीय क्षेत्र क्रमांक 19 भोपाल। आज नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। भोपाल संसदीय सीट पर तीन उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हो गये। 28 उम्मीदवारों ने 41 नॉमिनेशन फॉर्म जमा किए थे। शनिवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के बाद तीन उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त कर दिया गया।

तीन उम्मीदवारों के पर्चे निरस्त।

नामांकन की जांच प्रक्रिया एक घंटे में पूरी हो गई। अब भोपाल संसदीय सीट पर 25 उम्मीदवार बचे हैं। 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय था। भोपाल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के अलावा डमी के रूप में जयश्री हरिकरण ने भी नामांकन भरा था। उन्होंने कुल 4 चार फार्म भरे थे। जिसमें तीन कांग्रेस, जबकि एक निर्दलीय के रूप में था। नाम वापसी के दौरान निर्दलीय फार्म उन्हें वापस लेना पड़ेगा।

इन्होंने जमा किए नामांकन।

आलोक शर्मा (बीजेपी), अरुण कुमार श्रीवास्तव (कांग्रेस), जयश्री (कांग्रेस), दीनदयाल अहिरवार (बहुजन द्रविड पार्टी), अजय गोठी (परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया), संजय कुमार सरोज (मानव समाधान पाटी्र), निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आरके महाजन, प्रेमनारायण स्वर्णकार, हितेंद्र तेजलाल, मुदित चौरसिया, मैथिलीशरण गुप्त, एके जीलानी, भारती यादव, मो. अशरफ, रामप्रसाद पटेल, अंकित राय, वीरेंद्र कुमार (जनता पार्टी), अब्दुल ताहिर (बहुजन महा पार्टी), राजेश कीर (बहुजन मुक्ति पार्टी) ने नामांकन जमा किया है।

इनके अलावा अजय कुमार पाठक (छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी), प्रकाश (गण सुरक्षा पार्टी), भानुप्रताप सिंह (बहुजन समाज पार्टी), सोमश्री जैन (बीजेपी), बलराम सिंह तोमर (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), बाबूलाल सेन (मौलिक अधिकार पार्टी), मुदित भटनागर (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्प्यूनिस्ट), धनराज सेंडे (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए) ने नामांकन जमा किए।

अनवर जिलानी के फार्म निरस्त होने का कारण उनके फार्म पर एक हस्ताक्षर की कमी थी। जोकि लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 33 विनिर्दिष्ट प्रस्थापकों की संख्या से कम प्रस्थापकों के दुआरा हस्ताक्षरित होने के कारण रद्द किया गया है।




 
 
 

Comments


bottom of page