top of page
Search

राजधानी के इन इलाकों में रहेगी 7, घंटे बिजली गुल, देख लें कहीं आपका इलाका तो नहीं है इनमें।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Jan 11, 2024
  • 1 min read
ree

राजधानी भोपाल के 10 से अधिक इलाकों में आज यानी, गुरुवार को 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें बरखेड़ी, जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, कोलीपुरा, गल्ला मंडी, हम्माल कॉलोनी एवं आसपास के इलाके शामिल है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।


 
 
 

Comments


bottom of page