मुस्लिम एजूकेशन एंड कैरियर प्रमोशन सोसाइटी का 25 वार्षिक कार्यक्रम आज रविंद्र भवन में संपन्न हुआ।
- Bureau ApnaSamachar
- Feb 25, 2024
- 2 min read

मुस्लिम एजूकेशन केरियर प्रमोशन सोसाइटी (मीकेप्स ) का वार्षिक कार्यक्रम 25 फरवरी 2024 को रवीन्द्र भवन में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री डॉक्टर जहीर काज़ी प्रेसीडेन्ट अन्जुमन ए इस्लाम मुम्बई , डॉ ,मोहम्मद असलम खान चेयरमेन एर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अक्टावेयर टेक्नोलाजी लिमिटेड , एन के सिंह वरिष्ठ पत्रकार थे। कुरान की आयत से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सबसे पहले मीकेप्स के सचिव डॉ जफर हसन ने मीकेप्स के कार्यो को बताते हुए भविष्य में होने वाले बदलाव के साथ चलते हुए इर्न्फोमेशन टेक्नोलाजी से बच्चो को जुड़ने की सलाह दी और किस तरह यह संस्था पिछले 35 वर्षो से कार्य कर रही है उस पर रोशनी डाली।
इसके बाद मुम्बई से आए अक्टावेयर टेक्नोलाजी के मैजेनिंग डायरेक्टर डॉ मोहम्मद असलम खान ने अपनी जीवन संघर्ष को बताते कुरआन की एक आयत के हवाले से बताया दुनिया के हर माता पिता यह दुआ करते है कि उनकी औलाद उनकी ऑखो की ठंडक बने। बल्कि ऐसे लोगो का लीडर बने जो नेक रास्ते पर चलते हो। ,अच्छे लीडर बनने के लिए आई क्यू IQ लेबल के साथ इमोशनल लेबल EQ भी होना जरूरी है और इमोशनल लेबिल तब मजबूत होता है। जब आपका जमीर अच्छे बुरे का फर्क समझे। आपके दिल मे रहमदिली हो ,आपके अन्दर हिम्मत और हौसला हो।
वरिष्ठ पत्रकार एन के सिंह ने मीकेप्स के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सच्चर कमेटी की रिर्पोट का हवाला देते हुए बताया उस रिर्पोट में मुस्लिम समाज की दयनीय स्थिति का कारण अशिक्षा को बताया था। मगर मीकेप्स जिस तरह शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर रही है उससे मुस्लिम समाज में सुधार आऐगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जहीर काजी ने अंजुमन इस्लाम मुम्बई के बारे में बताते हुए यह जानकारी भी दी भारतीय किक्रेट टीम मे डबल सेंचुरी से शुरूआत करने वाला युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल की शिक्षा भी अंजुमन इस्लाम के उर्दू स्कूल में हुइ है। अंजुमन इस्लाम के पढ़ने वालो ने देश में बहुत शोहरत हासिल की है। जिसमे दिलीप कुमार कादर खान के अलावा कई खिलाड़ी और समाज सेवी भी शामिल है।
सभी अतिथियो का फूलो के गुलस्ता से स्वागत करते हुए मीकेप्स की तरफ से स्मृति चिन्ह दिया गया। मंच पर मीकेप्स के प्रेसिडेन्ट प्रोफेसर हसन मसूद और पूर्व प्रेसिडेन्ट डॉ जकी उर रहमान भी मौजूर रहे ।




Comments