मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ीयों मे डीजल की जगह पानी भरा। पेट्रोल पंप सील, जब सरकारी गाड़ियों में पानी डाला तो आम जनता के साथ क्या होता है।
- Bureau ApnaSamachar
- Jun 27
- 1 min read

रतलाम :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रतलाम दोरे पर है।रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में शामिल होने आ रहे। आज दोपहर एक बजे मुख्य मंत्री को कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री का काफिला रतलाम के लिए निकला था। लेकिन रास्ते में अचानक सभी गाड़ियां बंद हो गई। जिस से ड्राइवरों को गाड़ियों में धक्का लगाना पड़ा।
जांच में सामने आया कि गाड़ियों में डीजल के साथ पानी भरा हुआ था। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया।
गुरुवार रात करीब 10 बजे सीएम कारकेट की 19 कारें रतलाम शहरी सीमा के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची थीं। डीजल भरवाने के कुछ ही समय बाद सभी गाड़ियां कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गईं। उन्हें धक्का लगाकर सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जांच में पता चला कि जिन गाड़ियों में 20 लीटर डीजल डलवाया गया था, उनमें से लगभग 10 लीटर पानी निकला। यह स्थिति लगभग सभी वाहनों में पाई गई। एक ट्रक चालक ने भी 200 लीटर डीजल भरवाया था, जो थोड़ी दूरी पर ही बंद हो गया।
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब यह लोग सरकारी विभागों कि गाड़ियों में इस तरह का काम करते हैं। तो आम आदमी की क्या बिसात।





Comments