मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या।
- Bureau ApnaSamachar
- Oct 12, 2024
- 1 min read

मुंबई :एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनके ऊपर यह फायरिंग की घटना बांद्रा ईस्ट में हुई है। बताया जा रहा है कि उन पर दो से तीन राउंड फायरिंग की गई। जिसमें उन्हें तीन गोलियां लगी है।
इस वारदात को बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल पर अंजाम दिया गया। गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती गया, जहां उनकी मौत हो गई।
बाबा सिद्दीकी इस साल फरवरी में काँग्रेस छोड़कर एनपीसी अजीत गुट मे शामिल हुए थे।
कांग्रेस में उन्होंने 48 साल काम किया। कांग्रेस छोड़ने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर इस्तीफे के साथ दी थी। बाबा सिद्दीकी कांग्रेस से तीन बार बांद्रा पश्चिम से विधायक रहे 1999'2004'2009 2014 के चुनाव में वोह चुनाव हार गये थे।
अभी उनका बेटा जिशान सिद्दीकी एनसीपी से विधायक है।




Comments