top of page
Search

मास्टर्स कप हॉकी मे मध्य प्रदेश LGS फाइनल में तमिलनाडु से पेनल्टी शूट आउट मे हार कर रजत पदक हासिल कि

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Feb 13, 2024
  • 1 min read

ree

गोवा :गोवा में संपन्न हुई मास्टर्स कप राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता की प्रबल दावेदार मध्य प्रदेश एल जी एस की टीम का दुर्भाग्य रहा कि वोह पूरे टूर्नामेंट में बिना गोल खाए हार गई। फाइनल में दोनों हाफ बराबर रहने के बाद पेनाल्टी स्ट्रोक मे तमिलनाडु से 3-4 से हार गयी।

मध्यप्रदेश LGS ने आज बहुत ही शानदार हॉकी का प्रदर्शन किया। लेकिन आज मध्य प्रदेश एल जी एस के फारवर्ड गोल कन्वर्ट करने में नाकाम रहे।

मध्यप्रदेश एल जी एस की टीम का इस प्रतियोगिता में आई हुई जिन टीमों ने भी मैच देखा उसने तारीफ की। टीम के हर एक प्लेयर अपनी पूरी जान लगा दी। लेकिन किस्मत को मंजूर नहीं था कि मध्यप्रदेश एल जी एस फाइनल में स्वर्ण पदक जीते।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश एल जी एस टीम पूरे देश से आई हुई समस्त टीमों से अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही।

मध्यप्रदेश एल जी एस मास्टर्स खिलाड़ियों ने अपनी कलात्मक एंव रिटर्न पद्दति वाली हाकी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।



 
 
 

Comments


bottom of page