top of page
Search

मास्टर्स कप राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश LGS ने तेलंगाना को 4/0 से हराकर सेमीफाइनल में

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Feb 12, 2024
  • 1 min read
ree
ree

गोवा में खेली जा रही मास्टर्स कप राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में आज मध्य प्रदेश एल जी एस ने तेलंगाना रेड को 4/0 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आज का पहला खूबसूरत गोल लेफ्ट आउट आरिफ बेग के पास पर सेंट्रफारवरड फरहान अंसारी ने किया। मैच का दूसरा गोल अंतरराष्ट्रीय हाकी अल्ताफ उर रहमान के बहुत शानदार पास पर आमिर दुर्रानी ने किया। मैच का तीसरा और चोथा जफर हसन ने टाप आफ डी पर हिट करके किया और चोथा गोल भी जफर हसन ने तीन प्लेयर्स को डा़ज मारकर किया।

आज मैच में शानदार का प्रदर्शन सय्यद साबिर अली का रहा।जोकि राइट हाफ खेल रहे थे। साबिर अली ने तेलंगाना का लेफ्ट विंग पूरी तरह से बेकार कर दिया। तेलंगाना के लेफ्टइन चलने ही नहीं दिया।

फुल बैक अब्दुल जफर, फिरोज अली और अमरित कीरो ने तेलंगाना के फारवर्डस के सारे प्रयास को बेकार कर दिये।

इसी तरह गोली कीपर हसन अली ने शानदार गोलकींपिंग कि और बिना गोल खाये मध्यप्रदेश एल जी एस ने यह मैच जीता।

सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश एल जी एस का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा।



 
 
 

Comments


bottom of page