top of page
Search

महात्मा गांधी ने जहां से शुरू किया था खादी वहीं से शुरू हुआ पहला पंचगव्य हर्बल हेयर आइल ।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Dec 24, 2024
  • 2 min read
ree

महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री शेखर मुंदडा जी अचार्य श्री श्याम बिहारी जी और एमगिरी संस्था ने किया जायसवाल इनोवेशन द्वारा निर्मित वोक हर्बल हेयर ऑयल का लोकार्पण और युवा उद्यमी अंकित की इसके लिए सराहना की गई


सीहोर के युवा उद्यमी अंकित जायसवाल ने एक आयुर्वेदिक हेयर आइल तैयार किया है। यह हेयर आयल पूरी तरह हर्बल है। जिसकी बिक्री बाजार में जल्द शुरू होगी। अंकित उत्साहित है कि जहां से गांधी जी ने खादी की शुरुआत की थी वहीं से अंकित के उत्पात की शुरुआत हो रही है। अंकित जायसवाल बताते हैं कि उनके द्वारा निर्मित सीहोर का अपना पहला पंचगव्य हर्बल आयुर्वेदिक हेयर आइल वोक (वर्ल्ड ऑफ केयर) जो तैयार किया गया है। तीस अलग-अलग जड़ी बूटी और क्षीरपाक विधि से, क्षीरपाक आयुर्वेदिक औषधियों की एक अनोखी विधी से तैयार किया है। इसमें दूध को माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जो बालों संबंधी और बाल की त्वचा संबंधी रोग में भी फायदा होगा। इसके साथ ही पूरी तरह हर्बल होने के कारण कोई नुकसान नहीं हैं।

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जयकिशोर छांगाणी की देखरेख में तैयार किया गया है। कार्यक्रम में अचार्य श्याम बिहारी अध्यक्ष गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सरकार, डा. आशुतोष मुरकुटे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगीकरण संस्थान मगनवाड़ी वर्धा, शेखर मुनदेड़ा राज्य मंत्री अध्यक्ष, महाराष्ट्र गौ सेवा आयोग मौजूद रहे।

कार्यशाला में में बीस उत्पाद तैयार किए गए हैं। जो अलग-अलग उद्यमियों ने तैयार किए हैं। जिसमें गोसेवा आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी तैयार प्रोडक्ट जल्द ही मार्केट में बेचने के लिए उपलब्ध होगा।

कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में एमगिरी सलाहकार समिति के सदस्य डा. श्रीरामजी ज्योतिषी, भारतीय प्रबंधन संस्थान, नागपुर की प्रो. ईशा सलामे, प्रो. अनिरुद्ध आठवले, अन्न एवं औषधि विभाग के सेवानिवृत्त कमिश्नर डॉ. पीएम बल्लाल, अदाणी उद्योग समूह के सुबोध सिंह, शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधा तिवारी, इस्कॉन के दामोदर दुलारदास, महाराष्ट्र गोसेवा आयोग के सदस्य उद्धव नेरकर, डॉ. सुनील सूर्यवंशी, सनत गुप्ता, छत्तीसगढ़ के डॉ. अखिल जैन, राजस्थान गौशाला संघ के प्रकाश व्यास, कर्नाटक गौशाला संघ के चेन्ना बसवंत रेड्डी और श्रीकांत मोदी, मध्यप्रदेश के सोहन विश्वकर्मा, गोआकृति उद्योग समूह, जयपुर से भीमराज शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

कार्यशाला का आयोजन एमगिरी के जैव प्रसंस्करण व जड़ी-बूटी विभाग द्वारा किया गया था। कार्यशाला का संचालन डॉ. जयकिशोर छांगाणी ने और आभार प्रदर्शन डॉ. आदर्श कुमार अग्निहोत्री जी ने किया। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए डॉ. छांगाणी, डॉ. अग्निहोत्री, डॉ. अपराजिता, डॉ. शीतल शर्मा, नीलेश काटेकर, सौम्य कटरे, पायल कथले, शामली जमाने, स्वानंद कलम्बे, कल्पेश देशमुख, डिंकेस ढोले, सुहासिनी, रवि खाड़े, बृजेश चौहान ने सहयोग रहा। कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों के गौसंवर्धन संबंधी वरिष्ठ अधिकारी, प्रबंधन विभाग के विशेषज्ञ, गौशाला प्रतिनिधि तथा एमगिरी के 50 उद्यमियों को मिलाकर कुल 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 
 
 

Comments


bottom of page