मध्य प्रदेश में फिर से बढ़ रहा है कोरोना का प्रभाव, आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता।
- Bureau ApnaSamachar
- Dec 25, 2023
- 1 min read

भोपाल :राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। वहीं, जेपी अस्पताल में फीवर क्लिनिक लगातार संचालित किया जा रहा है। यह छुट्टी के दिन भी खोला गया। इस केंद्र में कोरोना के संदिग्ध मरीज अपनी जांच करने के लिए सैंपल देने आ रहे हैं।
आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन का समय लगता है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 8 हो गई है। चिंताजनक बात यह है कि अभी सैंपल की संख्या बहुत कम है। अगर सैंपल की संख्या बढ़ाई जाए तो पूरी आशंका है कि मरीजों की संख्या भी बढ़ जाए।
जिन मरीजों को सर्दी जुकाम जैसे कोरोना वाले हल्के लक्षण दिख रहे हैं और ऐसे लोग जिन्होंने बीते 14 दिन में विदेश यात्रा की हो, जो कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हो। उन्हें आवश्यक रूप से आरटीपीसीआर की जांच करना चाहिए। अन्य नागरिकों को अगर अंदेशा नजर आए तो वे भी कोरोना की जांच करवा सकते हैं।




Comments