मध्य प्रदेश के धार जिले के गणेश घाट पर हुआ बड़ा हादसा तीन ट्रक तीन कार और दो मोटरसाइकिल मे लगी आग।
- Bureau ApnaSamachar
- Dec 25, 2023
- 1 min read

धार:मध्य प्रदेश के धार जिले के गणेश घाट पर एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। घाट उतरते समय तीन ट्रक तीन कार और दो मोटरसाइकिल मे आग लग गई है। घाट उतरते समय यह गाड़ियां आपस में टकरा गयी। जिससे गाड़ियों में आग लग गई।
घायलों को धामनोद के सरकारी हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। प्रशासन पूरी अलर्ट हो गया है।




Comments