top of page
Search

अपने एक बयान की वजह से भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट नहीं मिला।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Mar 4, 2024
  • 1 min read

ree

भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें मैदान में नहीं उतारने के पार्टी के फैसले पर रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अतीत में उनके शब्दों के चयन से "प्रसन्न" नहीं हुए होंगे और उन्होंने उनसे कहा था कि उन्हें "माफ़ नहीं किया जाएगा"।


बीजेपी के फैसले के बारे में इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी टिकट नहीं मांगा था और अब भी नहीं मांग रही हूं। मेरे पिछले बयानों में कुछ शब्दों के इस्तेमाल से शायद प्रधानमंत्री मोदी खुश नहीं हुए होंगे और उन्होंने ऐसा कर लिया है।" उन्होंने कहा कि मुझे माफ नहीं किया जाएगा। हालांकि, मैंने पहले ही उनसे माफी मांग ली थी।'

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद में एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था। इसके बाद उन्हें विपक्ष के साथ साथ पार्टी के अंदर भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। उनके इस बयान के बाद उन्हें रक्षा कमेटी से भी हटा दिया गया था। प्रधानमंत्री ने भी साफ तौर पर कहा था कि भले ही उन्होंने माफी मांग ली हो। लेकिन वह कभी उनको माफ नहीं करेंगे।

 
 
 

Comments


bottom of page