भोपाल मंत्रालय मे लगी आग, सेना बुलाई तीन कर्मचारी आग में झुलसे।
- Bureau ApnaSamachar
- Mar 9, 2024
- 2 min read
भोपाल :अरेरा हिल्स पर स्थित मंत्रालय (वल्लभ भवन) में आज भयंकर आग लग गई। जिसको बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। माह का दूसरा शनिवार होने के कारण यहां कम ही कर्मचारी थे। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम के फायर स्टेशनों के अलावा बीएचईएल, एयरपोर्ट और सेना की भी 40 से ज्यादा दमकलें बुलाई गई हैं। सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया है।
इस इमारत के 45 से अधिक कक्ष आग की चपेट में आ गए हैं। मंत्रालय भवन में यह दूसरी बार आग लगी है। इसके पहले भी छह सात साल पहले भी आग लगी थी।
आग की इस घटना में तीन कर्मचारियों के झुलसने की सूचना है। इन कर्मचारियों के नाम शिवा, लखन और बबलू हैं। बताया जा रहा है कि आग के बीच बबलू पहले फंसा उसे बचाने लखन राठौरिया अंदर गया और वह झुलस गया।झुलसे हुए कर्मचारियों को जेपी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि यह आग लगी नहीं, बल्कि भाजपा सरकार द्वारा लगवाई गई है। आखिर वल्लभ भवन और सतपुड़ा में चार बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन किसी भी घटना की जांच क्यों नहीं कराई गई। इस दौरान वल्लभ भवन परिसर में अंदर जाने से रोके जाने पर दोनों नेताओं की सुरक्षाकर्मियों से बहस भी हुई और वे गेट पर ही धरने पर बैठ गए।





Comments