top of page
Search

भोपाल बुधवारा में अनाज की दुकान में रखे घांसलेट के तैल में लगी आग।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Nov 28, 2023
  • 1 min read

भोपाल :बुधवारा क्षेत्र स्थित आनाज की दुकान में अवैध तरीके से बेचे जा रहे केरोसिन आईल की वजह से आग लग गई।

आस पास कपड़े की दुकानों की वजह से लोगों को डर था कि कहीं आग ज्यादा न बढ़ जाये। दमकल की काफी देर तक न आने की वजह से लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही।

करीब पोन घंटे बाद फतेहगढ और बोगदा पुल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।



 
 
 

Comments


bottom of page