भोपाल दाऊदी बोहरा समाज अलीगंज मस्जिद में लगे हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे।
- Bureau ApnaSamachar
- Apr 13, 2024
- 1 min read
भोपाल :जुमेराती स्थित मस्जिद हैदरी अलीगंज में बोहरा समाज ने आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आलोक शर्मा का दिल खोलकर कर स्वागत किया।
बोहरा समाज के शामिल जनाब जौहर अली साहब ,शेख मुर्तजा साहब, हुनेद भाई सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज के धर्मावलंबी मौजूद रहे।
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सभी का अभिवादन स्वीकारा।
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के अनुयाईयों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
*मस्जिद के आमिल साहब
जनाब जौहर अली ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की।
कहा हमारे वजीरे आलम की बेहद कद्र करते है उनसे हमारे घर जेसे रिश्ते है।
अल्लाह करें उन्हे कामयाबी मिले।
आमिल जौहर अली साहब ने
कहा देश के प्रधान मंत्री का हम सम्मान करते है।
प्रधान मंत्री मोदी जी के और हमारे घर जैसे ताल्लकु है।
मोदी जी के सैय्यदाना साहब से भी बढ़िया रिश्ते हैं
हमारे घर के बेटे आलोक शर्मा को हमें भारी मतों से विजय बनाना है ,*
समाज को संबोधित करते हुए कहा की गुजरात के सूरत में भी दाहूदी बोहरा समाज से गहरा रिश्ता है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी भी बोहरा समाज के धर्म गुरुओं का दिल से आदर व सम्मान करते है।
मोदी है तो मुमकिन है के सभी ने लगाए नारे।
आलोक शर्मा ने कहा कि आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए मेरा यह प्रयास रहेगा।
में आपका बेटा हूं
आपके मोहल्ले का हूं आपके सामने बड़ा हुआ हूं।
मुझे आपके सहयोग और आशिर्वाद की आवश्यकता है।




Comments