top of page
Search

भोपाल के 20 से ज्यादा इलाक़ों मे रहेगी आज बिजली गुल। देखिए कहीं आपका इलाका भी तो नहीं है इसमें।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Jan 29, 2024
  • 1 min read

राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों के ​लोगों को आज बिजली की समस्या का सामना करना होगा। क्योंकि इन इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दामखेड़ा, गीत बंगलो, इसरो कॉलोनी में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी में बिजली बाधित रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक वैशाली नगर, सुरुचि नगर में बिजली बंद रहेगी।सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक जेके टाउन, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, विनीत कुंज B सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी में बिजली बंद रहेगी।

 
 
 

Comments


bottom of page