भोपाल एयरपोर्ट पर कार जीप की टक्कर मे 5 लोगों की मोत, 10 ज़ख्मी।
- Bureau ApnaSamachar
- Jun 23, 2024
- 1 min read
भोपाल :एयरपोर्ट पर रोड पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 10 लोग जख्मी हो गए हैं। जिनको ईलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक दूसरे को ओवर टेक करने के चक्कर में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दियाह जबकि 10 घायल हो गए। जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि जीप, सेंट्रो कार और एक्सयूवी कार तीन गाडियों में भिड़त हुई है। तेज रफ्तार जीप और एक्सयूवी कार एक दूसरे को ओवर टेक कर रहे थे तभी हादसा हो गया।
इस हादसे में प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को बताया कि जीप की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और जीप चालक एक महिंद्र एसयूवी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान यह घटना घटित हुई।
इसी दौरान ओवरटेकिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। जीप और एसयूवी ने एक सेंट्रो कार को भी लपेटे में ले लिया। हादसे में जीप पलट गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है। घायलों का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अब इस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जिससे कि यह पता किया जा सके कि इस पूरी दुर्घटना की मुख्य वजह क्या थी।




Comments