top of page
Search

भारत ने इस्राइल को भेजा 27 टन विस्फोटक सामग्री, स्पेन ने दे दिया झटका फस गया नेतान्याहुं।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • May 17, 2024
  • 2 min read

ree

पिछले 8 महीने से हमास के साथ जंग में इजरायल के हथियारों का जखीरा खाली हो गया। उसने अपने दोस्‍त भारत से मदद मांगी थी। भारत ने इजरायल को हथियार भेजा भी है लेकिन अब इसे स्‍पेन ने अपने बंदरगाह पर रुकने की इजाजत देने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस व्‍यापारिक जहाज पर 27 टन विस्‍फोटक लदा हुआ है और इसे भारत से भेजा गया था। स्‍पेन ने कहा है कि मध्‍य पूर्व को शांति की जरूरत है न कि और ज्‍यादा विस्‍फोटक की।यह काम ऐसे समय में हुआ है जबकि अमेरिका ने इस्राइल को विस्फोटक सामग्री देने से मना कर दिया है।

द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक स्‍पेन के विदेश मंत्रालय ने डेनमार्क के झंडे वाले इस जहाज को अपने बंदरगाह पर रुकने की इजाजत देने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस जहाज पर भारत से भेजा गया 27 टन विस्‍फोटक लदा हुआ था। उसने कहा कि मध्‍यपूर्व को शांति की जरूरत है, न‍ कि और ज्‍यादा हथियारों की। स्‍पेन के विदेश मंत्री जोसे मैनएल अल्‍बरेस ने कहा, 'ऐसा पहली बार है जब हमने यह किया है क्‍योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब हमने पाया है कि एक जहाज हथियारों की खेप लेकर इजरायल जा रहा है और वह स्‍पेन के बंदरगाह पर रुकने की इजाजत चाह रहा है।'

इस जहाज का नाम मरिन्‍ने डेनिका है और उसने कार्टेगेना में 21 मई को रुकने की इजाजत मांगी थी। दरअसल यह जहाज भारत से इजरायल की यात्रा कर रहा है और इतनी लंबी यात्रा के दौरान उसे जरूरी सामान फिर से भरना है। स्‍पेन के विदेश मंत्री ने कहा, 'हमने इस शिप की पहचान कर ली है और हमने उसे अपने यहां रुकने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। मैं आपको कह सकता हूं कि यह किसी भी ऐसे जहाज के लिए प्रति हमारी सतत नीत‍ि है जो इजरायल के लिए हथियार या उससे जुड़ा सामान लेकर जा रहा है और हमारे बंदरगाह पर रुकना चाहता है।'



 
 
 

Comments


bottom of page