बीजेपी के पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने महिला SDO से की अभद्रता और शासकीय कार्य बाधा डाली केस दर्ज।
- Bureau ApnaSamachar
- Oct 15, 2024
- 1 min read
भोपाल :आजकल रोज कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकारी अधिकारियों को हडकाते नजर आते हैं। उसकी एक ही वजह है कि उन कार्रवाई नहीं होना।
ऐसा ही एक मामला आज कटारा थाना क्षेत्र में देखने में आया। जहां भाजपा के वार्ड 84 के पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने महिला SDO से गाली गलोच की और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की।
महिला SDO ने थाना कटारा हिल जाकर अभद्रता, गाली गलोच और शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करवाया।




Comments