top of page
Search

निशात पूरा क्षेत्र में बड़ा हादसा हाई टेंशन लाइन झुलसे दुर्गा उत्सव समिति के तीन लोग।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Oct 12, 2024
  • 1 min read

ree

भोपाल :निशात पुरा क्षेत्र में अभी कुछ देर पहले एक हादसे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं। झांकी का माइक सिस्टम में कुछ खराबी आ गई थी। जिसको सुधारने में यह हादसा हुआ।

एक युवक हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया था। जिसको बचाने के लिए दो और युवक भी हादसे का शिकार हो गए। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जो युवक गंभीर रूप से घायल है उसका नाम माखन साहु उम्र 35 साल बतायी जा रही है।

घटना निशात पुरा थाना क्षेत्र के रतन कालोनी की है।

ree

 
 
 

Comments


bottom of page