तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं करने पर अशोक गहलोत बीजेपी पर कसा तंज।
- Bureau ApnaSamachar
- Dec 9, 2023
- 1 min read

जयपुर :पांच राज्यों में चुनाव का परिणम आये हुए आज सातवां दिन है। तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की है। लेकिन अभी मुख्य मंत्री का चयन नहीं हो सका है।
राजस्थान के निवर्तमान मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी में बिखराव है और पार्टी में अनुशासन नहीं है।
मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने कहा, "सात दिन हो गए लगभग, लेकिन तीन राज्यों में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर पाए हैं ये लोग। इस पार्टी में बिखराव है, डिसिप्लिन नहीं है। यदि हमारी पार्टी में छह दिन लग जाते, तो न जाने क्या-क्या आरोप लगाते ये।"
चुनाव में स्थानीय मुद्दे उठाए नहीं और धार्मिक मुद्दे, तीन तलाक़, धारा 370 भी, राजस्थान में कन्हैयालाल का मर्डर भी ले कर आ गए। झूठ बोल-बोल कर चुनाव जीत कर आए हैं ये लोग। अब पोल खुलेगी जनता के सामने।"




Comments