top of page
Search

छट पूजा में नहीं गये नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और बीबीसी ने खोली दिल्ली सरकार की पोल।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Oct 29
  • 1 min read

ree

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार छट मनायेंगे इसकी तैय्यारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। प्रधानमंत्री के लिए अलग से एक घाट बनाया गया था। जिसमें साफ पानी का इंतजाम किया गया था। क्योंकि प्रधानमंत्री को उसमें डुबकी लगाना थी बिहारियों को लुभाने के लिए।

ree

लेकिन उस खेल को बिगाड़ दिया सोरभ भरद्वाज और बीबीसी कि एक रिपोर्ट ने।

जो काम बड़े बड़े चैनल नहीं कर सके वोह सोरभ भरद्वाज ने अकेले कर दिखाया। हालांकि अंजना ओम कश्यप और सुधीर तिवारी ने अपनी हजबे आदत जो चाटुकारिता करना थी वोह पूरी करी। दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता का उसी घाट पर शो किया। उस शो में अंजना ने रेखा गुप्ता से पूछा कि आम आदमी पार्टी आप पर यह इल्ज़ाम लगा रही है कि आप ने यह फर्जी घाट बनाया है सिर्फ प्रधानमंत्री के लिए। उसका रेखा गुप्ता ने कोई जवाब नहीं दिया।

लेकिन इनके अरमानों पर पानी फैरा बीबीसी के रिपोर्टर अभीनव गोयल और केमरा मैन डेबलिन राय ने। अभीनव ने दोनों जगह का पानी हाथ में लेकर लोगों को दिखाया कि जो बनाया हुआ घाट है। उसका पानी कितना साफ और असली यमुना का पानी कितना गंदा और प्रदुषित है।

इस रिपोर्ट के आने के बाद ही प्रधानमंत्री ने अपने कदम पिछे हटा लिए मुजरा करने वाली मिडिया इंतजार ही करती रही।

ree



 
 
 

Comments


bottom of page