top of page
Search

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई को जूता फेंक कर मारने की कोशिश। आरोपी वकील राज किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Oct 6
  • 1 min read

नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट मे आज एक वकील राज किशोर ने जस्टिस बी आर गवई को जूता फेंक कर मारने की कोशिश की। वह जूता मारता उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ree

सुरक्षाकर्मी जब आरोपी वकील को पकड़कर बाहर ले जा रहे थे। तब भी वह 'सनातन का अपमान नहीं सहेंगे' का नारा लगा रहा था।

पुलिस उससे पूछ ताछ कर रही है। जिले के DCP और सुप्रीम कोर्ट के DCP भी घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गए।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच वकीलों के मामलों की सुनवाई के लिए मेंशन सुन रही थी। बताया जा रहा है कि वकील राकेश किशोर जज के डाइस के करीब पहुंचा और जूता उतारकर फेंकने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उसे रोक लिया। सुरक्षाकर्मी जब आरोपी वकील को पकड़कर बाहर ले जा रहे थे। तब भी वह ‘सनातन का अपमान नहीं सहेंगे’ का नारा लगा रहा था।

चीफ जस्टिस ने कहा कि इस तरह की घटना से उनको कोई फर्क़ नहीं पड़ता। वह काफी देर तक खामोश बैठे रहे।

माना जा रहा है कि खजुराहो में एक मंदिर में दोबारा मूर्ति स्थापित करने की याचिका को खारिज कर दिया गया था। उस वक्त अदालत ने इसे ‘पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन’ करार दिया था।

ree

 
 
 

Comments


bottom of page