चहक हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।
- Bureau ApnaSamachar
- Aug 18
- 1 min read

सिकंदराबाद, 17 अगस्त 2025
हाजी डॉक्टर अशफ़ाक अहमद सोलत की स्मृति में, राह़त सोसाइटी फ़ॉर सोशल वेलफ़ेयर द्वारा संचालित चहक जनरल अस्पताल के सौजन्य से मदरसा तालीमुल क़ुरआन, सिकंदराबाद में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर में 300 से अधिक रोगियों की जाँच कर उन्हें निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया तथा मुफ़्त दवाइयों का वितरण भी किया गया।

शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, आर्थो रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। विशेष रूप से मोतियाबिंद से पीड़ित 12 रोगियों का चयन किया गया, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन A B अस्पताल में किया जाएगा। साथ ही अस्पताल में प्रसूति (डिलीवरी) सेवाओं पर विशेष छूट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन सदर फ़ैयाज़ साहब की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर सिकंदराबाद के सरपंच श्री राजेश जी भी उपस्थित रहे।




Comments