top of page
Search

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी की सांसद कंगना रानावत को सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल ने मारा थप्पड़।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Jun 6, 2024
  • 1 min read

ree

चंडीगढ़ :बालीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। बदसलूकी की घटना गुरुवार को 3 बजकर 40 मिनट के आसपास हुई। कंगना को थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कंगना बीजेपी मीटिंग में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्‍ली आ रही थीं। जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

कंगना ने महिला गार्ड के खिलाफ शिकायत की और कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, मामले को लेकर अभी और जानकारी सामने आना बाकी है। बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के नतीजों में कंगना राजनीति की भी 'क्वीन' बनकर उभरीं। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को मात दी। कंगना ने 74 हजार 755 वोटों के अंतर से चुनाव जीता।


 
 
 

Comments


bottom of page