गोविंदपुरा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक का भेजा बाहर।
- Bureau ApnaSamachar
- Aug 23, 2024
- 1 min read
भोपाल :राजधानी भोपाल में जहां आये एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं। लेकिन कुछ इतनी दर्दनाक होती हैं कि दिल थर्रा जाता है। ऐसा ही एक हादसा गोविंदपुरा मैन रोड दोपहर में हुआ। जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक का भेजा बाहर आ गया और उसकी उसी समय मोत हो गई।
गोविंदपुरा पुलिस मोके पर पहुंच कर हादसे की जांच कर रही है।
युवक की मोटर साइकिल का न MP 04 QH 9796 है।




Comments