top of page
Search

कितने मुस्लिम सांसद पहुंचेगें इस बार लोकसभा में। फारूक अब्दुल्लाह के बेटे उमर अब्दुल्ला चुनाव हारे।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Jun 4, 2024
  • 1 min read

लोकसभा चुनाव 2024 जिस तरह की हवा बीजेपी ने बनाई थी। वोह हवा हवाई साबित हुई।

अभी NDA की 294 सीटें आती हुई दिखाई दे रही हैं। यह आंकड़ा कुछ कम ज्यादा भी हो सकता है।

इस बार के लोकसभा इलेक्शन में कुल 78 मुस्लिम उम्मीदवारों को बड़ी पार्टियों ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतरा। जबकि 2019 के चुनाव में यह संख्या 115 थी।मंगलवार देर शाम तक देश के अलग अलग राज्यों से आए नतीजों और रुझानों में तकरीबन 23 उम्मीदवारों ने या तो जीत दर्ज की या आगे चल रहे हैं। चुनाव के परिणाम पूरी तरह घोषित होने तक यह आंकड़ा कुछ ज़्यादा या कम हो सकता है। जानिए किन सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

ree

बरहामपुर से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़कर क्रिकेटर युसूफ पठान ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को बड़ी शिकस्त दी है। हैदराबाद (तेलंगाना) से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीन लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी की माधवी लता कोम्पेला को हराया।

अफजल अंसारी, इमरान मसूद, इकरा चोधरी, मोहिबुमल्ला, जिया उर रहमान, कुंवर दानिश अली, ईशा खान चोधरी, खलील उर रहमान, अबु ताहिर खान, साजिदा अहमद, नूरल इस्लाम, तारिक अनवर, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद हमदुल्लाह, रकीब उल हसन, मोहम्मद बशीर, डा एम पी अबुदससमद समदानी, मोहम्मद हनीफ, अब्दुल रशीद शेख, आगा सय्यद, मियां अल्ताफ अहमद।

 
 
 

Comments


bottom of page