top of page
Search

एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश, सभी यात्री और क्रू मेंबर समेत सभी खत्म।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Jun 12
  • 1 min read

ree

अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जिसमें 242 यात्री सवार थे। लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के पास थी, जिनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे।

यह विमान लंदन के लिए रवाना हुई थी। हादसे के तुरंत बाद NDRF की चार टीमें घटना स्थल पर रवाना कर दी गई है।

विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के पास थी। इसके अलावा उनके सहयोग के लिए फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। दोनों ही कैप्टन के पास लंबा अनुभव रहा है। कैप्टन सुमित सभरवाल को 8200 घंटों तक उड़ान भरने का अनुभव है। सह-पायलट क्लाइव कुंदर के पास भी 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव बताया जा रहा है।

एटीसी के अनुसार, विमान ने रनवे 23 से करीब 1 बजकर 30 मिनट पर अहमदाबाद से उड़ान भरी। रनवे 23 से उड़ान भरने के करीब एक मिनट के बाद ही विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर ज़मीन पर गिर गई। दुर्घटनास्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया। बताया जा रहा है कि विमान एक पेड़ के ऊपर गिरा है।

ree

 
 
 

Comments


bottom of page