top of page
Search

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा सत्संग में भाग लेने आये 27 श्रद्धालुओं की भगदड़ में मौत।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Jul 2, 2024
  • 1 min read

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर से एक बहुत ही दिल दहलाने वाला हादसा होने की खबर आ रही है। यहां एक सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे 27 लोगों की एक भगदड़ में मौत हो गई।इसकी पुष्टि एटा के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने की। जानकारी के अनुसार भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच जाने के कारण यह हादसा हुआ है। मरने वाले में कुल 19 महिलाएं भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा क़े सत्संग में भगदड़ मच गई। इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों की डेड बॉडी एटा मेडीकल कॉलेज पहुंचाई गई है।

इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया।मुख्यमंत्री नेहाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

 
 
 

Comments


bottom of page