top of page
Search

ईरान का इस्राइल पर हमला सिर्फ एक दिखावा, हकीकत कुछ और ही है।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Apr 15, 2024
  • 1 min read

ree

शायद आप लोगों को याद होगा कि अब से दो हफ्ते पहले सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए जानलेवा हमलों के जवाब में उसने इसराइल पर हमला किया है। ईरान ने सीरिया में हुए हमले के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया था।

यह उसीका बदला लेने के लिए किया गया नाटक है। इससे फलस्तीन पर हो रहे है जुल्म और बरबरीयत का दूर दूर तक कोई लेना-देना नहीं है।

हमला करने से पहले ईरान ने जर्मनी, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया को बता दिया था कि हम कहाँ तक जायेंगे। ईरान 500 मिसाइल से अटैक करे और इस्राइल का नुकसान न हो यह कैसे मुमकिन है।

यह हमला एक मुल्क का दूसरे मुल्क से बदला लेने के लिए किया गया है। अगर फलस्तीन की मोहब्बत मे यह किया गया होता तो इसमें इतना वक्त नहीं लगता। हजारों लोगों की जाने जाने का इंतजार न किया जाता।

ईरान ने अपने अवाम को बहलाने के लिए और यह बताने के लिए कि हम इस्राइल के दुश्मन हैं दोस्त नहीं। इसमें पूरी अमेरिकी हिमायत भी शामिल है। ईरान इस पूरे ईलाके में अमेरिकी ऐजेंट के तोर पर काम करता है। 2019 मे जर्नल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद भी इसी तरह का एक नाटक ईरान ने किया था।

अमेरिका ने ईरान को यह छूट दी हुई है कि वोह घरेलू मामले जो चाहे करे मगर अतंरराष्ट्रीय मामलों में दखल नहीं देगा।


 
 
 

Comments


bottom of page