top of page
Search

आयुष ग्राम मुगालिया छाप में हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Sep 13, 2024
  • 1 min read
ree

राष्ट्रीय आयुष मिशन जन स्वास्थ्य कार्यक्रम सुप्रजा, आस्टियो अर्थराईटिस एवं अन्य मुस्कुलोस्केलेटल व्याधिया की रोकथाम एवं प्रबंधन, वयोमित्र के अंतर्गत आज दिनांक 13.09.2024 को शासकीय यूनानी महाविद्यालय भोपाल द्वारा आयुष ग्राम मुगालिया छाप जिला भोपाल में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ मेहमूदा बेगम द्वारा बताया गया कि उक्त शिविर में ग्रामिणों का निःशुल्क स्वस्थ्य परीक्षण,जॉचें,पोषणाहार संबंधी जानकारी प्रदान की गई, साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं वयोवृद्ध लोगो के लिए विशेष कांउटर बनाकर उनका परीक्षण, परामर्श एवं औषधियॉ प्रदान की गई एवं ग्रामिणों को औषधीय पौधे की जानकारी प्रदान करते हुए निःशुल्क औषधीय पौधे वितरित किए गए ,शिविर में कुल 246 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया ।

ree
ree

 
 
 

Comments


bottom of page