top of page
Search

अलीगढ़ पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने पहुंचीं मुस्लिम महिला को सब इंस्पेक्टर ने मारी गोली।

  • Writer:  Bureau ApnaSamachar
    Bureau ApnaSamachar
  • Dec 8, 2023
  • 1 min read


अलीगढ़ :कोतवाली नगर की भुजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र की हड्डी गोदाम निवासी शकील की 55 वर्षीय पत्नी इशरत जहां को आगामी समय में उमरा के लिए सऊदी अरब जाना था। उन्होंने अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए एप्लाई करा था। गुरुवार शाम को थाने से दारोगा मनोज कुमार शर्मा का इशरत जहां को फोन आया। कहा कि आप थाने जाकर अपने पासपोर्ट की इंक्वारी रिपोर्ट की कार्रवाई पूरी करें। शुक्रवार को इशरत जहां कोतवाली के सीसीटीएनएस कार्यालय में मौजूद दारोगा मनोज कुमार शर्मा के पास पहुंची। इसी दौरान सुविधा शुल्क देने को लेकर उनकी दारोगा से कहासुनी हो गई। आरोप है कि दारोगा मनोज कुमार ने सरकारी पिस्टल से इशरत जहां के सिर में गोली मार दी।


 
 
 

Comments


bottom of page