मध्य प्रदेश सिविल सर्विसेस भोपाल ने गोवा को 4/0 से हराया, कप्तान फिरोज अली के दो शानदार गोल।
- Bureau ApnaSamachar
- Feb 18
- 1 min read

आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा हॉकी प्रतियोगिता में आज मध्यप्रदेश सिविल सेवा हॉकी टीम ने गोवा सिविल सेवा हॉकी टीम को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल के ओर क़दम बढ़ा लिए है । आज के मैच में मध्यप्रदेश सिविल सेवा टीम ने पहले क्वार्टर से ही गोवा टीम पर पकड़ बना ली थी । पहले क्वार्टर के 14 वें मिनट में मध्य प्रदेश टीम को पेनाल्टी कार्नर मिला जिस पर फ़िरोज़ अली ने शानदार हिट लगा कर तख्ता बजा दिया इस गोल के बाद टीम ने गोवा पर हमले शुरू किए दूसरे क्वार्टर के 5 मिनट में ही एक बार फ़िर फ़िरोज अली ने एकल प्रयास से डी में प्रवेश कर शानदार फ़ील्ड गोल कर टीम को 2 -0 से आगे कर दिया दूसरे क्वार्टर के 13वें मिनट में तेज़ तर्रार फारवर्ड अब्दुल वहीद ने शानदार फ़ील्ड गोल कर चोथा तथा तीसरे क्वार्टर के 11 वें मिनट में आमिर अहमद ने एक गोल कर 4-0 से मध्यप्रदेश सिविल सेवा हॉकी टीम को जिता कर क्वार्टर फाइनल की ओर क़दम बढ़ा दिये ।
मध्यप्रदेश की ओर से रक्षा पंक्ति में मुईन उद्दीन कुरेशी ने शानदार प्रदर्शन किया। भोपाल हॉकी नर्सरी के यह सितारे आंध्र प्रदेश में कमाल दिखा रहे हैं। राजस्व निरीक्षक सय्यद फिरोज अली की कप्तानी में भोपाल का नाम रोशन हो रहा है। मध्य प्रदेश के राजस्व अमले की इस बड़ी उपलब्धि को भोपाल कलेक्टर ने सराहा है। भोपाल के कई नामी सितारे काकीनाडा में हो रही इस अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी टूर्नामेंट में धूम मचा रहे हैं।




Comments