शनिवार को 3 से 6 घंटे तक रहेगी बिजली गुल।
- Bureau ApnaSamachar
- Jul 20, 2024
- 1 min read

भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में शनिवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई परेशानी न हो।
शनिवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें बरखेड़ी पठानी, रतनपुर सड़क, शारदानगर, विनीतकुंज, अमराई परिसर समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
• सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बरखेड़ी पठानी, अमराई परिसर एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लक्ष्मण नगर, निर्मल नर्सरी, ओल्ड डेयरी फार्म, शारदा नगर, वन ट्री हिल्स, सीआई हाइट्स, विनीतकुंज ए सेक्टर, आईना बंगलो एवं आसपास के क्षेत्र।
• सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक नरेला हनुमंत, गौरीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो एवं आसपास के इलाके।




Comments