राजगढ़ में बीच बजार में ट्रक के ब्रेक फैल। कई गाड़ियों को टक्कर मार कर एक की मोके पर ही मौत ।
- Bureau ApnaSamachar
- Jul 23, 2024
- 1 min read
राजगढ़ :आज दोपहर तकरीबन तीन बजे बीच बजार में ट्रक के ब्रेक फैल होने से बड़ी दुर्घटना हो गई। बाजार में घुसा एक ट्रक बेकाबू हो गया। ट्रक कई लोगों और वाहनों को रौंदते चला गया। ट्रक के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। बाजार में रोड पर रफ्तार से दौड़ते ट्रक को देखकर कई लोग उसके पीछे भी भागे। ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी और 6 लोग इसकी चपेट में आए। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
मंगलवार को दोपहर में यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। यहां के पारायण चौक क्षेत्र में घुसा एक ट्रक बेकाबू होकर दौड़ता रहा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए।
ट्रक रोड पर तेज रफ्तार से भागता रहा और लोगों तथा वाहनों को रौंदते गया। हादसे में स्कूटी सवार गोपाल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। 68 साल के गोपाल शर्मा की स्कूटी ट्रक के पहियों में फंस गई थी। ट्रक की टक्कर से पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं।




Comments