पैरिस ओलंपिक विनेश फोगाट की अपील खारिज नहीं मिलेगा कोई मेडल।
- Bureau ApnaSamachar
- Aug 15, 2024
- 1 min read

पैरिस :भारतीय फैंस के लिए एक दुखद समाचार सामने आया है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी है। इसका मतलब है कि अब विनेश को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण गोल्ड मैच से ठीक पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था।
विनेश फोगाट ने सीएएस में अपील दायर की थी। इसकी सुनवाई पहले ही हो चुकी है। लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी। मगर अब इस मामले में बुधवार 14 अगस्त को फैसला आया है। CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है।
इस मामले में फैसला 13 अगस्त को आना था। लेकिन खबर आई थी कि फैसले की तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई थी। मगर अब इस फैसले का ऐलान उससे पहले ही कर दिया गया। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन प्रेसिडेंट पीटी उषा ने भी इस मामले में निराशा जताई है।
विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास :-
7 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का फाइनल खेला गया। इसके बाद अगले दिन विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी।
विनेश फोगाट ने कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई। मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुकी है । इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब अलविदा कुश्ती 2001-2024। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।




Comments